केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्कूल एजुकेशन परफॉर्मिंग ग्रेड इंडेक्स किया जारी ,पंजाब टाॅप पर,जाने किस प्रदेश को मिला कौन सा रैंक
चंडीगढ (आज़ाद वार्ता)
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से स्कूल एजुकेशन को लेकर परफॉर्मिंग ग्रेड इंडेक्स जारी किया गया है. जारी इंडेक्स के अनुसार, इस साल चंडीगढ़ और पंजाब को रैंक 1 मिला है.
शुक्रवार को जारी वर्ष 2021-22 की केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की परफॉर्मिंग ग्रेड इंडेक्स (PGI) रिपोर्ट में लर्निंग आउटकम, समानता और बुनियादी ढांचे के आधार पर चंडीगढ़ और पंजाब को सबसे अच्छी रैंक मिली है.
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शिक्षण व्यवस्था के लिए पीजीआई जारी होता है. अपडेटेड इंडेक्स के अनुसार चंडीगढ़ और पंजाब को Prachesta -2 लेवल मिला है. यह 1000 में से 641-700 के बीच स्कोर को दर्शाता है.
पंजाब और चंडीगढ़ के बाद गुजरात, केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, Puducherry और तमिलनाडु का नाम है. इन राज्यों को Prachesta-3 लेवल के तहत मार्क किया गया है. इसमें स्कोर 581 से 640 तक है. इसके बाद Akanshi 1 लेवल में अंडमान निकोबार, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, सिक्किम, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश है. इन्हें 521 – 580 के बीच मार्क किया गया है.
kanshi- 2 की श्रेणी में असम, नागालैंड, बिहार, ओडिशा, जम्मू और कश्मीर, तेलंगाना, झारखंड, त्रिपुरा, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, लद्दाख और उत्तारखंड हैं. इन्हें लर्निंग आउटकम, समानता और बुनियादी ढांचे के आधार पर 461 – 520 स्कोर मिला है. लास्ट में Akanshi 3 कैटेगरी में तीन राज्य शामिल हैं. इसमें अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और मिजोरम को शामिल किया गया है. इस कैटेगरी के तहत 401 से 460 के बीच स्कोर किया गया है.
पिछले साल, शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों-केरल, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और आंध्र प्रदेश- ने 1,000 में से 901 और 950 अंक के बीच स्कोर किया था.