विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ ने किया संगठन का विस्तार

0

चंडीगढ (आज़ाद वार्ता)

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की मासिक बैठक सेवा भारती सेक्टर 29A चंडीगढ़ में चंडीगढ़ पालक अधिकारी सुरेश राणा की अध्यक्षता में हुई l उन्होंने संगठन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ घर वापसी, नशा, धर्मांतरण आदि विषयों के ऊपर कार्य कर रहा है और इसके अनुकूल परिणाम आपको जल्दी ही दिखाई देगें । बैठक की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री खेमचंद शर्मा जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करी। इस बैठक में चंडीगढ़ विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के सभी जिला पदाधिकारी 12 के 12 प्रखंडों पर प्रवास करेंगे और हर मंगलवार हर प्रखंड में हनुमान चालीसा का पाठ होगा। विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री अंकुश गुप्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया की विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चंडीगढ़ सभी समाज को साथ में लेकर काम कर रहा है और स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जयंती के उपलक्ष में आर्य समाज की शोभायात्रा 15 फरवरी को होगी जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अपनी सहभागिता निभाएगा इसी प्रकार 16 फरवरी को हिंदू पर्व महासभा की शोभायात्रा शिवरात्रि के उपलक्ष में आयोजन हो रहा है इसमें भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा। इस बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए बजरंग दल चंडीगढ़ महानगर के सुरक्षा प्रमुख की जिम्मेवारी गौरव को दी गई, महाकाली प्रखंड से विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री- रोहित, मिलन प्रमुख -सौरव , अखाड़ा प्रमुख- नीरज ,मिलन प्रमुख -अंकुश और सह अखाड़ा प्रमुख -सुनील को दायित्व सौंपे गए । इस बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद कोषाध्यक्ष राकेश चौधरी, प्रचार प्रसार प्रमुख पंकज शर्मा, बजरंग दल संयोजक राकेश उप्पल, गौ रक्षा मंत्री अनुज सहगल, सह विद्यार्थी प्रमुख संयम, गोरक्षा आंदोलन समिति संयोजक जितेंद्र कालरा, गोरक्षा आंदोलन समिति सह संयोजक संदीप, अंकुश , सूरज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *