स्वीप अभियान के माध्यम से वोटरों को किया जा रहा है जागरूक

चंडीगढ़/श्री अनंदपुर साहिब, 23 अप्रैल (सचित गौतम)

जिला चुनाव अधिकारी उप आयुक्त डॉ प्रीति यादव और सहायक चुनाव पंजीकरण अधिकारी एस.डी.एम श्री अनंदपुर साहिब राजपाल सिंह के निर्देशनों के अनुसार स्वीप अभियान के माध्यम से वोटरों को जागरूक किया जा रहा है।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए स्वीप नोडल अधिकारी रणजीत सिंह और जतिंदर सिंह इंचार्ज चुनाव ने बताया कि विधान सभा हलका श्री अनंदपुर साहिब के अधीन पैंडिट विद्याक संस्थाओं के बीच जाकर विद्यार्थियों को वोट बनाने और वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरतगड़, सरकारी हाई स्कूल माणकपुर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल समलाह, शहीद सिपाही परगन सिंह हाई स्कूल मटौर, सरकारी हाई स्कूल नानगड़ा, सरकारी हाई स्कूल दसगराई, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुखसाल, आई.टी.आई नांगल, सससस मासेवाल, स.स.स.स कंनियां नांगल, स.स.स.स खेड़ा कलमोट, सहस भंगल में स्वीप अभियान के तहत पेटिंग मुकाबले, भाषण और वोटर प्रेरण किया गया। इस अवसर पर सहायक स्वीप नोडल अधिकारी नरिंदर सिंह भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *