दिल्ली, राजस्थान, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और पंजाब में क्या हैं रिवाइज्ड गाइडलाइंस, यहां जानिए सभी की डिटेल्स
दिल्ली में हाई रिस्क देशों से लौटने वाले नागरिकों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर कोई भी नागरिक संक्रमित पाया जाता है तो उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा.
Revised Corona Guidelines: देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकारें पूरी तरह से चौकन्ना हो गई हैं. दिल्ली, राजस्थान समते कई प्रदेशों में ओमिक्रोन से संक्रमित मामलों ने सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं इन राज्यों में रिवाइज्ड गाइडलाइंस जारी की गई हैं. कई राज्यों में बाहर से आने वाले नागरिकों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी कर दिया गया है. आइए जानते हैं किस राज्य में क्या व्यवस्था की गई है.
दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में हाई रिस्क देशों से लौटने वाले नागरिकों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर कोई भी नागरिक संक्रमित पाया जाता है तो उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. पॉजिटिव शख्स को आइसोलेशन में रहना होगा. इसके अलावा रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी एक हफ्ते तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश हैं.
उत्तर प्रदेश
ओमिक्रोन के आने के बाद लखनऊ में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत भीड़ वाली जगहों पर कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. इसमें टेस्टिंग के लिए दो रेलवे स्टेशनों पर 12 टीमें तैनात की गई हैं. यहां हर दिन करीब 1,200 टेस्ट किए जा रहे हैं. साथ ही मास्क और दूसरे कोविड नियमों को लेकर सख्ती की जा रही है.
राजस्थान
राजस्थान में वैक्सीनेशन के साथ-साथ मास्क का उपयोग बेहद जरूरी कर दिया गया है. इसके अलावा सेनिटाइजर का यूज करने और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखने को कहा गया है. गाइडलाइन के मुताबिक राज्य की यूनिवर्सिटी, कॉलेज और एक से बारहवीं तक के स्कूलों समेत सभी इंस्टीट्यूशंस में अब और सख्ती कर दी गई है. इसके तहत यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूल के टीचर्स और आम स्टाफ को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना जरूरी है. स्कूल या कॉलेज की बस में स्टाफ बैठक क्षमता के साथ ही अनुमत होंगे.
मध्य प्रदेश
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन मिलने के बाद मध्य प्रदेश में सतर्कता के लिए कुछ निर्णय लिए हैं. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के साथ ही कुछ अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही हैं. देशभर में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रोन के मामलों के बाद सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. सीएम ने कहा है कि जागरूक रहें, मास्क लगाएं और यथासंभव दूरी बनाये रखें. जरा भी लक्षण दिखे, तो तुरंत टेस्ट करवाएं.
पंजाब
पंजाब की चरणजीत सरकार से इस ओमिक्रोन की देश में एंट्री के बाद अपने प्रदेशवासियों को सचेत कर रही है. पंजाब में भी कोरोना वायरस की गाइडलाइन में कहा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने पर जोर दिया है. यहां कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ा दी गई है. उपमुख्यमंत्री का कहना है कि इस नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है. सावधानी बरतकर इस वेरिएंट को फैलने से रोका जा सकता है.