Arvind Kejriwal के घर पर क्यों हुआ बवाल, किसने की तोड़फोड़ और क्या है BJP की मांग, जानें सबकुछ
नई दिल्ली, चंडीगढ़
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Attack on Arvind Kejriwal House) के घर पर हमले की खबर है. दावा किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal News) के घर पर कुछ शरारती तत्वों ने जमकर उपद्रव किया और इस हमले में सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए गए. इतना ही नहीं, असमाजिक तत्वों द्वारा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए. आम आदमी पार्टी ने इस हमले का आरोप भाजपा पर लगाया है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर उनके घर के बाहर आज भारतीय जनता पार्टी (BJP Protest at Arvidn Kejriwal residence) का प्रदर्शन है.
अरविंद केजरीवाल के आवास पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदर्शन की अगुवाई तेजस्वी सूर्या कर रहे हैं और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ‘अरविंद केजरीवाल के घर पर भाजपा ने हमला किया. सिक्योरिटी बैरियर्स, सीसीटीवी कैमेरा और गेट को तोड़ दिया गया. ट्वीट में दिल्ली पुलिस को भी निशाने पर लिया गया है. बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल से कश्मीरी पंडितों के मसले पर माफी की मांग कर रहे हैं.
वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं. गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए हैं.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘बीजेपी के गुंडे अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ करते रहे. बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई.’
हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस ने तेजस्वी सूर्या समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. तेजस्वी सूर्या सीएम आवास के गेट पर धरने पर बैठे हुए थे. तभी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आज यानी बुधवार को तीन बेरिकेड्स तोड़कर केजरीवाल के घर के बाहर तक पंहुच गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बवाल काटा और गेट पर भगवा रंग भी फेंके. किसी तरह पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया. फिलहाल मामला अभी शांत है.
दरअसल, भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का अपमान किया है. जब तक वह माफी नहीं मांगेंगे, प्रदर्शन जारी रखेंगे. भाजपा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने नरसंहार का मजाक उड़ाया है और वह एक नंबर के झूठे हैं. कश्मीरी टीचरों की भर्ती पर भी अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोला. बता दें कि बीते दिनों दिल्ली विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स फिल्म के बारे में बात करते हुए अरविंद केजरीवाल हंसते हुए नजर आए थे.
अरविंद केजरीवाल के घर पर हमले की खबर को लेकर दिल्ली नॉर्थ डीसीपी ने बताया कि आज बीजेपी युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन चल रहा था, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने बवाल मचाया. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी पर भी हमला किया गया और सीएम आवास के बाहर गेट पर रंग भी फेंका गया. उन्होंने कहा कि हमने 50 लोगों को हिरासत में लिया है. अभी पूरी तरह से शांति है.